Chandauli News: महंगे शौक की भूख ने बनाया चोर! मुगलसराय में बाइक लुटेरों की जोड़ी गिरफ्तार

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मानसरोवर तालाब के पास से दो शातिर बाइक चोरों को रंगेहाथ दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोहरा गांव निवासी अंकुश भारती और गौरव भारती उर्फ लालू के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की दो बाइकें बरामद की हैं।

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

कोतवाल गगन राज सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि मानसरोवर पोखरा के पूरब, बबूल के पेड़ के पास दो युवक चोरी की बाइकें बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

चोरी की वारदात का खुलासा

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 6 अगस्त को अपने घर के बगल से दोनों बाइकें चुराई थीं। उन्होंने स्वीकार किया कि महंगे शौक पूरे करने के लिए वे लगातार बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और फिर बाइकों को बेचकर पैसे जुटाते थे।

कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग मिले हैं। संभावना है कि इनका एक बड़ा चोरी गैंग से भी कनेक्शन हो सकता है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड और नेटवर्क की पड़ताल में जुट गई है।

इस ऑपरेशन में अनिल कुमार वर्मा, अजय कुमार और अमित यादव की टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आगे भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

ALSO READ – ट्रंप–पुतिन मीटिंग में क्या हुआ? 3 घंटे की बातचीत के बाद, क्या रुक जाएग रूस-यूक्रेन वॉर


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *