Trump–Putin Meeting: ट्रंप–पुतिन मीटिंग में क्या हुआ? 3 घंटे की बातचीत के बाद, क्या रुक जाएग रूस-यूक्रेन वॉर

Spread the love & Share it

Trump–Putin Meeting

Trump–Putin Meeting: अलास्का में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच करीब तीन घंटे चली अहम बैठक ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी। यूक्रेन–रूस युद्ध को लेकर पूरी दुनिया इस मुलाकात से किसी ठोस समझौते की उम्मीद लगाए बैठी थी, लेकिन बैठक के बाद दोनों नेताओं ने केवल ‘प्रगति’ का दावा किया और कहा कि समझौते तक पहुंचने में अभी कुछ दूरी बाकी है।

बैठक में क्या हुआ?

बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा, कुछ अहम मुद्दों पर हमारी सहमति बनी है, जबकि कुछ पर अभी और काम करना बाकी है। जब तक औपचारिक समझौता नहीं होता, कोई डील पक्की नहीं है… लेकिन हम पहले से कहीं बेहतर स्थिति में हैं।

उन्होंने साफ किया कि सबसे बड़ा मुद्दा अब भी अनसुलझा है, हालांकि उसे सुलझाने की अच्छी संभावना है।

वहीं, पुतिन ने कहा कि यूक्रेन मुद्दे पर वह और ट्रंप एक ‘अंडरस्टैंडिंग’ पर पहुंचे हैं। उन्होंने यूरोप और यूक्रेन को चेतावनी दी कि इस प्रगति में कोई रुकावट न डाले। पुतिन ने इसे समाधान की शुरुआत बताया और कहा कि अगली बैठक रूस में आयोजित की जा सकती है।

पुतिन का बड़ा दावा – 2022 में ट्रंप होते तो युद्ध नहीं होता

पुतिन ने कहा कि अगर 2022 में ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन में संघर्ष शुरू ही नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने जो बाइडेन प्रशासन को चेतावनी दी थी कि हालात को उस स्तर तक न ले जाया जाए जहां सैन्य कार्रवाई अपरिहार्य हो जाए।

मैंने पहले ही कहा था कि ये एक बड़ी गलती होगी- पुतिन ने कहा।

जेलेंस्की से बात करेंगे ट्रंप

ट्रंप ने बताया कि उन्होंने अब तक यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात नहीं की है, लेकिन जल्द ही यूरोपीय नेताओं और जेलेंस्की से संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि वे पुतिन और जेलेंस्की के साथ एक संयुक्त बैठक कराने की योजना बना रहे हैं।

बैठक में कौन-कौन मौजूद था?

इस हाई-प्रोफाइल बैठक में दोनों देशों के शीर्ष सहयोगी मौजूद रहे।

अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ

रूस की ओर से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और राष्ट्रपति के सलाहकार यूरी उशाकोव

यह बैठक भले ही किसी औपचारिक समझौते पर खत्म नहीं हुई, लेकिन पुतिन और ट्रंप दोनों ने संकेत दिए कि यूक्रेन संघर्ष के समाधान की दिशा में बातचीत अब एक नए चरण में प्रवेश कर चुकी है।

ALSO READ – पहली बार नौकरी कर रहे हो? PM मोदी देंगे ₹15000, कंपनियों को भी मिलेगा फायदा


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *