Chandauli News: सकलडीहा में हाईटेंशन करंट से सास-बहू समेत तीन झुलसे

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: सकलडीहा के भोजापुर गांव में शनिवार को हाईटेंशन करंट से सास-बहू और कबाड़ी विक्रेता बुरी तरह झुलस गए। लोगों ने तीनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों खतरे से बाहर हैं। इस बीच, घटना से नाराज ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। जेई को ज्ञापन देकर लटकते तार ठीक कराने की मांग की।

भोजापुर गांव निवासी उमाशंकर के घर शनिवार सुबह चंदौली निवासी 18 वर्षीय बटुक कबाड़ खरीदने आया था। उमाशंकर की पत्नी 55 वर्षीया उर्मिला देवी और उनकी बहू 30 वर्षीया अनिता कबाड़ी को छत पर ले गई थी। कबाड़ निकालते समय लोहे का एंगल उनके मकान की छत से गुजरे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। करंट से कबाड़ी और सास-बहूगंभीर रूप से झुलस गई। तीनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उधर, घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार मानते हुए नाराज ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जेई पत्तू यादव को पत्रक देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की। जेई ने उन्हें समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया।

प्रदर्शन करने वालों में अमित सिंह, राकेश यादव, बृजेश यादव, आनंद, भगवानी देवी, शकुंतला, माधुरी, तेतरा, चिंता, अतवारी, सुखदेई, शशिकला, अच्छे, शिवानंद शर्मा, ऋषि, संतोष, नीरज, प्यारे, रूपेश, जग्गा, दीपक, प्रभात सहित कई लोग मौजूद रहे।

ALSO READ – Janmashtami 2025: मथुरा-वृंदावन से द्वारका-पुरी तक, कृष्ण भक्ति में डूबा पूरा देश


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *