
Elvish Yadav Gurugram House: फेमस इंडियन यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव के सेक्टर 56 स्थित घर पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक, घटना 17 अगस्त की सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच हुई, जब तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दो दर्जन से ज्यादा गोलियां दागीं और फरार हो गए।
घर की दीवारों पर दिखीं गोलियों के निशान
हमलावरों की गोलियां घर के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर की दीवारों में धंस गईं। उस वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। वो दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहते हैं। हमले के समय घर में केवल उनके केयरटेकर और परिवार के सदस्य मौजूद थे। गनीमत रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी
नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोसेट शेयर करते हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। भाऊ गैंग ने हमले की वजह सट्टेबाजी के प्रमोशन को बताया है। इसके साथ ही बिना किसी डर के खुली वार्निंग भी दी है कि सट्टेबाजी को किसी ने प्रमोट किया तो उसके लिए कॉल या गोली कभी भी आ सकती है।
पुलिस का बयान
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने कहा- तीन नकाबपोश बदमाशों ने यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग की। एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की गई। गोलीबारी के समय एल्विश यादव अपने आवास पर नहीं थे। पुलिस ने बताया कि घटना के समय एल्विश हरियाणा से बाहर गए हुए थे।
जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए और इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने पुष्टि की है कि मामला दर्ज किया जाएगा और औपचारिक शिकायत के बाद आगे की जांच तेज होगी।
परिवार की प्रतिक्रिया
एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि फायरिंग से पहले उन्हें किसी तरह की धमकी नहीं मिली थी। उन्होंने कहा- जब गोलियां चलीं तब मैं घर में सो रहा था। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो हमलावर गेट के पास और एक थोड़ी दूरी पर खड़ा था। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। हम कानूनी कार्रवाई से संतुष्ट हैं।
ALSO READ – Janmashtami 2025: मथुरा-वृंदावन से द्वारका-पुरी तक, कृष्ण भक्ति में डूबा पूरा देश