
Chandauli News: एससी-एसटी उत्पीड़न के मामलों में कारगर रोक के लिए जनपद स्तर पर भी शासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। एससी-एसटी से संबंधित मामलों के लिए जहां अलग कोर्ट और न्यायाधीश की व्यवस्था है। वहीं, अब इस पर प्रभावी रोकथाम के लिए पोर्टल लांच कर दिया गया है।
पीड़ित अब आनलाइन शिकायत कर सकेंगे। आनलाइन पोर्टल सेवा में पीड़ितों की शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई होगी। साथ ही इसकी निगरानी की व्यवस्था भी शासन से लेकर जिला प्रशासन स्तर पर की जा रही। संबंधित अधिकारी पोर्टल पर ही अपने लागिन आइडी और पासवर्ड से आर्थिक सहायता देने संबंधी कार्रवाई भी सुनिश्चित कर सकेंगे। अभी तक यह कार्य आफलाइन होने के कारण पीड़ित को मदद पाने में कई तरह की समस्याएं उठानी पड़ रही थीं।
योजना के तहत समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी प्रिवेंशन डाट यूपीडीसीडाट जीओडाटइन पोर्टल पर पीड़ित शिकायत कर अथवा करा सकेंगे। पुलिस सीसीटीएनएस के जरिए इसका संज्ञान लेगी और कार्रवाई करेगी। जरूरत पड़ने पर इसके आधार पर ही मुकदमा दर्ज करेगी।
ALSO READ – चंदौली में शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने की अनोखी पहल, माध्यमिक स्कूलों को गोद लेंगे जनपद स्तरीय अधिकारी