
Uttarakhand Pauri Garhwal News: उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल ज़िले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि तीन युवकों ने शराब के नशे में एक मुस्लिम युवक से ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाने की कोशिश की। जब युवक ने इनकार किया, तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया, उसकी दाढ़ी खींची और बेरहमी से पीटा।
यह घटना 15 अगस्त की शाम करीब 4 बजे की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक पीड़ित से बदसलूकी कर रहे हैं और बार-बार जबरन धार्मिक नारे लगवाने का प्रयास कर रहे हैं।
पीड़ित ने बताई आपबीती
पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा मैं चाय पीने राकेश लाल की दुकान पर गया था। वहां पहले से तीन लोग शराब के नशे में धुत बैठे थे। उनमें से एक, मुकेश भट्ट, ने मुझसे जय श्री राम का नारा लगाने को कहा। जब मैंने मना किया तो उन्होंने मेरी दाढ़ी खींची और बुरी तरह पीटा। मारपीट के दौरान मेरे सिर से खून बहने लगा।
VIRAL VIDEO
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उसी दिन इन युवकों ने सहारनपुर के एक अन्य मुस्लिम व्यक्ति को भी धमकाया और जबरन नारा बुलवाने की कोशिश की थी।
वीडियो में साफ दिखे हमलावर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तीन युवक लगातार पीड़ित को प्रताड़ित करते नजर आ रहे हैं।एक आरोपी कहता है, “स्वतंत्रता दिवस पर तुम भारत माता की जय क्यों नहीं बोल सकते?”
दूसरा युवक धमकाता है, हम तुम्हें हलाल करके काट देंगे, झटके से काटेंगे। पीड़ित लगातार उनसे छोड़ देने की गुहार लगाता दिख रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया। आरोपियों की पहचान – मुकेश भट्ट, नवीन भंडारी, मनीष बिष्ट के रूप में हुई है। श्रीनगर थाने में आरोपियों पर BNS की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
श्रीनगर के डीएसपी अनुज कुमार ने कहा – इस तरह की घटनाएं आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ती हैं। आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। आम जनता से अपील है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर न करें और न ही कोई भ्रामक या उत्तेजक टिप्पणी करें।
ALSO READ – IPL से लेकर टीम इंडिया तक, गंभीर का फॉर्मूला बदलेगा भारतीय क्रिकेट का चेहरा