
Share Market Scam: शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग कारोबारी को 1.85 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। जालसाजों ने एक फर्जी मोबाइल एप पर 57 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाकर बुजुर्ग को फंसाया। लेकिन जब उन्होंने रकम निकालनी चाही, तब ठगी का राज खुला। मामला सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
कैसे बुना गया ठगी का जाल?
सेक्टर-128 स्थित जेपी ग्रीन्स सोसाइटी निवासी कारोबारी अजय सिंह को 7 जून को शेयर बाजार से संबंधित एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में पहले से ही सैकड़ों सदस्य जुड़े थे।
15 जून को ग्रुप की एडमिन अनिकिता डेका नाम की महिला ने अजय सिंह को फोन किया। उसने खुद को बजाज फाइनेंशियल कंपनी का अधिकारी बताया और भरोसा दिलाया कि उनके बताए अनुसार निवेश करने पर 100% मुनाफा मिलेगा। महिला ने फर्जी दस्तावेज और SEBI से जुड़े कागजात दिखाकर उनका विश्वास जीत लिया।
इसके बाद अजय सिंह से 10 से 50 हजार रुपये के छोटे-छोटे निवेश कराए गए। हर बार एप पर मुनाफा दिखाकर रकम बढ़ाने को प्रोत्साहित किया गया। यहां तक कि आईपीओ में निवेश करने का झांसा देकर भी बड़ी रकम डलवाई गई।
जब अजय ने इनकार किया तो जालसाजों ने उन्हें 10 लाख रुपये का ब्याजमुक्त लोन खुद ही डाल दिया, जिससे वे और गहराई से जाल में फंस गए। 19 जुलाई तक अजय सिंह 1.85 करोड़ रुपये निवेश कर चुके थे। इस दौरान एप पर उनका पोर्टफोलियो लगभग 59 करोड़ रुपये का दिखाया जा रहा था।
ऐस पता चला फर्जीवाड़ा
जब अजय सिंह ने रकम निकालने का प्रयास किया तो जालसाजों ने उनसे कैपिटल गेन टैक्स और सर्विस चार्ज के नाम पर 13.5 करोड़ रुपये अतिरिक्त जमा करने को कहा। इस पर संदेह होने पर उन्होंने रकम देने से मना कर दिया। इसके बाद जालसाजों ने उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से निकाल दिया और सभी संपर्क तोड़ दिए।
SEBI और पुलिस की जांच
पीड़ित ने मामला दर्ज कराने के साथ ही SEBI और बजाज कंपनी से भी संपर्क किया। SEBI ने जांच कर साफ कहा कि जिस कंपनी के नाम पर निवेश कराया गया, वह पूरी तरह फर्जी है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जालसाजों ने रकम को एचडीएफसी, आईडीएफसी, यस बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड, आईडीबीआई, करूर वैश्य बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई बैंकों के खातों में ट्रांसफर कराया। पुलिस ने इन खातों की जांच शुरू कर दी है और अब तक 2.5 लाख रुपये फ्रीज कराए गए हैं।
सेक्टर-126 कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर जालसाजों के ठिकाने और बैंक खातों की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ALSO READ – मुस्लिम युवक से जबरन ‘जय श्री राम’ बुलवाया, इंकार पर दाढ़ी खींची और पीटा, Video Viral