Chandauli News: पत्नी की हत्या कर फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस को बताई मर्डर की वजह

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव में मंगलवार सुबह घरेलू विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। क्षेत्र पंचायत सदस्य और हिस्ट्रीशीटर भगवान दास यादव ने अपनी पत्नी क्रिमकला (30) की बेरहमी से फावड़े से प्रहार कर हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को कुछमन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, वह वहां से ट्रेन पकड़कर फरार होने की फिराक में था।

हत्या की वजह
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसे अपनी पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने का संदेह था। इसी शक और लगातार चल रहे विवाद के चलते उसने गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी।

सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने बताया कि आरोपी भगवान दास यादव पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह क्षेत्र का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है और साल 2014 में कॉलेज छात्र नेता पर गोली चलाने के मामले में भी जेल जा चुका है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में लक्ष्मीकांत मिश्र, दिनेश राम, गोपाल तिवारी, सतीश कुमार यादव, अमित कुमार यादव, रोहित कुमार गौड़, प्रश्विन दूबे और संदीप यादव शामिल रहे।

ALSO READ – Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित : सूर्यकुमार कैप्टन, शुभमन गिल बने वाइस कैप्टन


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *