
Chandauli News: चंदौली जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 52 वर्षीय एडवोकेट राजेश यादव की मौत हो गई। राजेश यादव मुकदमे की पैरवी करके अपने दो क्लाइंट्स के साथ मुगलसराय तहसील से लौट रहे थे। चकिया मोड़ के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
राजेश यादव बलुआ थाना क्षेत्र के चकरा गांव के निवासी थे। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके बड़े भाई जगदीश यादव और गिरीश यादव भी जिले में अधिवक्ता हैं। हादसे की खबर मिलते ही जिले भर के वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई। कई अधिवक्ता अस्पताल और उनके घर पहुंचकर शोक व्यक्त करने लगे।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
राजेश यादव अपने परिवार के साथ चंदौली में रहते थे। परिवार में पत्नी सुमन यादव, 20 वर्षीय पुत्र प्रांजल और 18 वर्षीय पुत्री ज्योति हैं। प्रांजल इस समय बनारस में पढ़ाई कर रहा है जबकि ज्योति चंदौली में जीएनएम कोर्स कर रही है। पिता की अचानक हुई मौत से दोनों बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि राजेश यादव मौके पर ही गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल बाइक सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दुर्घटना में शामिल बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
ALSO READ – लालू परिवार में बढ़ी फूट! तेजप्रताप के नए सियासी कदम से महागठबंधन में हलचल, AIMIM से गठबंधन की चर्चा तेज