Baba Kinaram Janmotsav: रामगढ़ मठ मेले के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू, घर से निकलने के पहले देख ले ट्रैफिक प्लान

Spread the love & Share it

Baba Kinaram Janmotsav

Baba Kinaram Janmotsav: चंदौली जिले में बाबा कीनाराम जन्मोत्सव महोत्सव को लेकर जिले के रामगढ़ मठ में भक्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने खास ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह रूट डायवर्जन 21 अगस्त रात 8 बजे से प्रभावी होकर 24 अगस्त तक लागू रहेगा।

पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और मेले में शामिल होने वाले नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाहन पार्किंग व एंट्री के खास इंतज़ाम किए गए हैं। तेज यातायात, संकरी सड़कों और आयोजन स्थल के आसपास भीड़भाड़ को देखते हुए पार्किंग और रूटिंग का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है।

चहनियां चौराहा व धानापुर की ओर से आने वाले वाहन
सभी वाहनों को नवोदय विद्यालय बैराठ की पार्किंग में खड़ा करना होगा। बाबा कीनाराम मठ तक कोई भी वाहन आगे नहीं जाएगा।

सड़क किनारे पार्किंग पर रोक
सराय रसूल तिराहे से मठ तक सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करने की सख्त मनाही है।

सैदपुर व चहनियां की ओर से आने वाले वाहन
ऐसे वाहनों को केवल टैम्पू स्टैंड तिराहा/यूनियन बैंक रामगढ़ तक जाने की मंजूरी है, आगे उन्हीं क्षेत्र में बनी प्राइवेट पार्किंग में वाहन रखें।

पलिया मार्ग के ट्रैक्टरों के लिए पार्किंग
उन्हें लोकनाथ महाविद्यालय (आईटीआई कॉलेज के पास) में पार्क करना अनिवार्य होगा।

आपातकालीन मार्ग
लक्ष्मणगढ़ से रंइया चौराहा होकर मठ तक जाने वाली सड़क को आपातकालीन मार्ग घोषित किया गया है। यहां सामान्य वाहन बिल्कुल नहीं जा पाएंगे।

पुलिस की अपील
प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं और आगंतुकों से अपील की है कि वे अपने बड़े वाहनों को सराय रसूल तिराहे से आगे कतई न ले जाएं और निर्धारित पार्किंग में ही अपना वाहन पार्क करें। इससे क्षेत्र में मेला, यात्रियों की आवाजाही, सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह सुचारू बनी रहेगी।

ALSO READ – Assam Aadhaar ban: असम में बड़ा फैसला: अब 18+ उम्र वालों का आधार कार्ड नहीं बनेगा, जानिए क्यों


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *