Azimnagar News: 10 बार भाग चुकी पत्नी का गजब डिमांड, 15 दिन पति – 15 दिन प्रेमी संग रहूंगी

Spread the love & Share it

Azimnagar News

Azimnagar News: पंचायत में ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया कि जिसने भी सुना, दंग रह गया। अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात पंचायत बुलाई गई थी. वजह थी – एक विवाहिता, जो अपने पति और प्रेमी के बीच फंसी हुई थी। लेकिन जब पंचायत में महिला ने अपना प्रस्ताव रखा, तो हर कोई हैरान रह गया. विवाहिता बोली – “मैं 15 दिन पति के साथ और 15 दिन प्रेमी के साथ रहूंगी.”

यह सुनकर पंचायत में सन्नाटा छा गया. पति ने वहीं खड़े होकर हाथ जोड़ लिए और कहा – मुझे माफ करो, अब तुम अपने प्रेमी के साथ ही रहो.

प्रेम प्रसंग से पंचायत तक की कहानी

जानकारी के अनुसार, अजीमनगर क्षेत्र की युवती की शादी डेढ़ साल पहले पड़ोस के ही गांव के युवक से हुई थी. शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन कुछ ही समय बाद विवाहिता का टांडा क्षेत्र निवासी युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.

यहीं से शुरू हुआ भागमभाग का सिलसिला. पिछले एक साल में विवाहिता नौ बार प्रेमी संग फरार हो चुकी थी. हर बार पंचायत और समझौते के बाद पति उसे वापस घर ले आता, लेकिन कुछ ही दिन बाद वह फिर से प्रेमी के पास चली जाती.

पुलिस तक पहुंचा मामला

आठ दिन पहले परेशान पति ने अजीमनगर थाने में पत्नी की शिकायत की. लेकिन मुकदमा लिखवाने के बजाय उसने पुलिस से केवल इतना कहा कि पत्नी को प्रेमी के घर से बरामद कर उसे सौंप दिया जाए. पुलिस ने कार्रवाई कर विवाहिता को पति को सौंपा भी. मगर चौंकाने वाली बात यह रही कि केवल एक रात पति के घर रुकने के बाद महिला दसवीं बार प्रेमी के पास भाग गई.

पंचायत में रखा अजब प्रस्ताव

जब पति ने पत्नी को फिर से प्रेमी के घर जाकर वापस लाने की कोशिश की, तो महिला ने साफ इंकार कर दिया. पंचायत बैठी तो वहां विवाहिता ने सबको चौंकाते हुए कहा – मैं दोनों से रिश्ता नहीं तोड़ सकती. इसलिए 15 दिन पति और 15 दिन प्रेमी के साथ रहूंगी. यह सुनकर पंचायत स्तब्ध रह गई. अंततः थक-हारकर पति ने पत्नी से हाथ जोड़ते हुए कहा – अब तुम अपने प्रेमी के साथ ही रहो.

ALSO READ – Bihar Chunav 2025: राघोपुर में क्या कायम रहेगा RJD का वर्चस्व या NDA पलटेगा बाज़ी? या बदलेगा समीकरण?


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *