Chandauli News: सड़क हादसे में युवक की मौत, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के संघति गांव में रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क में 20 वर्षीय युवक विवेक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। विवेक पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तैयारी कर रहा था।

कैसे हुआ हादसा

रविवार की शाम विवेक लाइब्रेरी से घर लौटा था। उसी दौरान बिजली गुल हो गई और बोर्ड खराब होने की वजह से वह तार लेने दुकान चला गया। लौटते समय मुगलसराय–कुछमन मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विवेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

दुर्घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को अलीनगर–सकलडीहा मार्ग पर जाम लगा दिया और मृतक के परिवार को मुआवजा देने तथा आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की। करीब दो घंटे तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

सूचना पाकर एसडीएम अनुपम मिश्रा और पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने उचित कार्रवाई और मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ और यातायात सामान्य हो सका।

हादसे के बाद विवेक के माता–पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मां अनारकली और पिता राजनाथ राम बेटे की मौत के बाद गहरे सदमे में हैं। गांव के लोग भी इस असमय मौत से स्तब्ध हैं और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

ALSO READ – 10 बार भाग चुकी पत्नी का गजब डिमांड, 15 दिन पति – 15 दिन प्रेमी संग रहूंगी


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *