Chandauli News: पारिवारिक कलह से तंग आकर दवा व्यवसायी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: पीडीडीयू नगर क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में सोमवार दवा व्यवसायी 45 वर्षीय मुकेश मिश्रा उर्फ बबलू ने कथित रूप से पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई और कॉलोनी में सन्नाटा पसर गया।

जानकारी के मुताबिक, मुकेश मिश्रा घर पर ही दवा का कारोबार करते थे। बीते कुछ समय से वह मानसिक तनाव और पारिवारिक विवादों से परेशान बताए जा रहे थे। सोमवार की शाम उन्होंने अपने घर के कमरे में जाकर पंखे की कुंडी से फांसी लगा ली। जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो दरवाजा तोड़कर देखा। अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए।

घटना की सूचना पर पीडीडीयू नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों की पुष्टि परिजनों से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगी।

ALSO READ – बिहार में राहुल गांधी क्यों नहीं कर रहे तेजस्वी को आगे? जानिए महागठबंधन की इनसाइड पॉलिटिक्स


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *