Chandauli News: गांजा तस्करी का नया तरीका, नारियल के ट्रक से 30 लाख का माल बरामद, 3 गिरफ्तार

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मझवार रेलवे स्टेशन के पास बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने नारियल से लदे एक मिनी ट्रक से 149 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 29.80 लाख रुपये आंकी गई है। इस दौरान मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।

हाईवे पर हुई चेकिंग, भागने लगे तस्कर

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संदहा, वाराणसी की ओर से एक मिनी ट्रक गांजा लेकर बिहार जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मझवार रेलवे स्टेशन के पास हाईवे पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान जब पुलिस ने एक मिनी ट्रक को रोका तो उसमें सवार तीन युवक अचानक भागने लगे। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।

नारियल के नीचे छिपा था ‘नशे का जखीरा’

जब ट्रक की तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई। कच्चे नारियल की परतों के नीचे सात बोरियों में भूरे रंग के पॉलीथिन से लपेटा गया गांजा बरामद हुआ। कुल 149 किलो गांजे की बरामदगी हुई, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे गांजे की खेप को नारियल के नीचे छिपाकर बिहार ले जा रहे थे, जहां डिलीवरी पर उन्हें मोटा मुनाफा मिलता। गिरफ्तार तस्करों की पहचान राजीव विश्वकर्मा, निवासी चौबेपुर थाना क्षेत्र, वाराणसी, आशीष कुमार मिश्रा, निवासी चौबेपुर थाना क्षेत्र, वाराणसी, बसंत विश्वकर्मा, निवासी चोलापुर थाना क्षेत्र, वाराणसी के रूप में हुई है।

इस कार्रवाई में सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम शामिल रही। टीम में रामजीत यादव, रावेंद्र सिंह, विनोद कुमार सिंह, धीरेंद्र यादव और प्रियेश यादव की अहम भूमिका निभाई।

ALSO READ – Bihar Election 2025: NDA का ‘सीट फार्मूला’ फाइनल, लेकिन चिराग पासवान ने बढ़ाई टेंशन!


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *