वाराणसी में कॉलोनाइजर मर्डर केस का असलहा सप्लायर मुठभेड़ में गिरफ्तार

Spread the love & Share it

Varanasi Colonizer Murder Case

Varanasi Colonizer Murder Case: सारनाथ क्षेत्र में कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की हत्या के मामले ने अब बड़ा मोड़ ले लिया है। पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुठभेड़ में उस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जिसने शूटरों को असलहा सप्लाई किया था। बदमाश की पहचान मुकीम के रूप में हुई है। पुलिस और बदमाश के बीच फरीदपुर इलाके में आमने-सामने की मुठभेड़ हुई। इस दौरान आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस फायरिंग में मुकीम के पैर में गोली लगी। घायल हालत में उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

डीसीपी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की हत्या के मुख्य साजिशकर्ताओं और शूटर्स को हथियार उपलब्ध कराने वाला मुकीम पैसे लेने के लिए फरीदपुर इलाके में पहुंचने वाला है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही मुकीम ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

कॉलोनाइजर हत्याकांड का विवाद

जांच में अब तक सामने आया है कि महेंद्र गौतम की हत्या पैसों के लेन-देन और प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े विवाद के चलते कराई गई। सूत्रों का कहना है कि महेंद्र गौतम का कुछ प्रॉपर्टी डीलरों से लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस ने पहले ही कई संदिग्धों और सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

पुलिस की अगली कार्रवाई

डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबार से जुड़े कई नाम अब जांच के घेरे में हैं। मुकीम से पूछताछ के बाद इस हत्याकांड की साजिश का और खुलासा होने की संभावना है।

ALSO READ – Bihar Election 2025: NDA का ‘सीट फार्मूला’ फाइनल, लेकिन चिराग पासवान ने बढ़ाई टेंशन!


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *