Chandauli News: चंदौली में करंट से महिला की दर्दनाक मौत, स्कूल के पास टूटा था 11 हज़ार वोल्ट का तार

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट गांव में विद्यालय के पास बीती रात 11,000 वोल्ट का हाइटेंशन तार अचानक टूटकर सड़क पर गिर गया। सुबह पशुओं के लिए चारा लेने निकली 70 वर्षीय बेचना देवी पत्नी झेंगुरी विश्वकर्मा इस खुले तार की चपेट में आ गईं। तेज करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

सुबह स्कूल जाने वाले छात्रों ने सड़क पर गिरे तार में उलझी महिला को देखा तो तुरंत उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक को सूचना दी। प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान को खबर दी, जिसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई। आनन-फानन में बिजली विभाग से लाइन कटवाई गई और महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों का गुस्सा

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। उनका आरोप है कि वर्षों से गांव में लगे पुराने तारों की मरम्मत नहीं की गई है। जिस जगह यह हादसा हुआ, वह स्कूल के ठीक पास है, जहाँ से रोज़ाना सैकड़ों बच्चे आवाजाही करते हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।

ALSO READ – गोबर रखने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और गोली, बुजुर्ग घायल


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *