Chandauli News: चंदौली में पुलिस का बड़ा एक्शन, 2 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुगलसराय थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने एक युवक को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और उसके पास से 1.120 किलोग्राम अवैध हेरोइन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गई है।

कैसे पकड़ा गया तस्कर?

सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने चौकी प्रभारी मनोज कुमार तिवारी (कूड़ाबाजार), अभिषेक शुक्ला (जलीलपुर) सहित पुलिस बल के साथ GTR ब्रिज के पास मानसरोवर पोखरे के किनारे घेराबंदी की। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। उसे पकड़कर पूछताछ की गई और उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई।

क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा की मौजूदगी में हुई तलाशी के दौरान बैग से दो पैकेट हेरोइन और 1000 रुपये नकद बरामद हुए। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीताराम भील (उम्र 24 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय देवीलाल भील, निवासी गुजरोकि मोवरन, थाना जावदा, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह राजस्थान से किसी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर यह खेप लेकर चंदौली पहुंचा था। यहां उसे यह हेरोइन किसी अन्य तस्कर को सौंपनी थी। पुलिस अब इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार (चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी), उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी (चौकी प्रभारी कस्बा), उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला (चौकी प्रभारी जलीलपुर), हेड कांस्टेबल भूपेश कुमार, विवेकानंद बघेल एवं कांस्टेबल बालकृष्ण यादव की अहम भूमिका रही।

ALSO READ – प्रेमिका से शादी न होने पर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *