बिहार के 3 लाख मतदाताओं को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, नागरिकता साबित करो वरना कट जाएगा नाम

Spread the love & Share it

Bihar SIR Voter List

Bihar SIR Voter List: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग (ECI) ने वोटर लिस्ट को लेकर बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत तीन लाख से अधिक संदिग्ध मतदाताओं को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। ECI के अनुसार, इन मतदाताओं द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों में गंभीर खामियां पाई गई हैं।

सीमा से सटे जिलों में सबसे ज्यादा संदिग्ध मतदाता

सूत्रों के मुताबिक, नोटिस मुख्य रूप से बिहार के नेपाल और बांग्लादेश से सटे जिलों के मतदाताओं को भेजा जा रहा है। इनमें किशनगंज, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, सहरसा, मधुबनी और सुपौल प्रमुख जिले हैं। यहां बड़ी संख्या में संदिग्ध वोटरों की पहचान हुई है।

नागरिकता पर उठे सवाल

ECI को आशंका है कि इन तीन लाख मतदाताओं में से कई ऐसे लोग हो सकते हैं, जो बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और अफगानिस्तान जैसे देशों से घुसपैठ कर भारत आए और यहां पर आधार कार्ड और वोटर आईडी बनवा लिया। अब आयोग उनकी नागरिकता की पड़ताल कर रहा है।

जरूरी दस्तावेज जमा करने का आदेश

जिन मतदाताओं को नोटिस जारी हुआ है, उन्हें अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए आधारभूत दस्तावेज जमा कराने होंगे। अगर वे ऐसा नहीं करते, तो उनका नाम आगामी फाइनल वोटर लिस्ट से हटा दिया जाएगा। ऐसे में वे आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का अधिकार खो देंगे।

65 लाख मतदाताओं के नाम पहले ही हटाए गए

बता दें कि इससे पहले आयोग ने बिहार वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया था, जिसमें 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए थे। हालांकि, इन लोगों को दावा और आपत्ति दर्ज कराने का विकल्प दिया गया है। जिन लोगों ने निर्धारित समय सीमा में दस्तावेज जमा नहीं किए, उनके खिलाफ नोटिस की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

30 सितंबर को जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट

बिहार में SIR की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि 30 सितंबर को राज्य की फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। इसमें केवल वही लोग शामिल होंगे, जिन्होंने समय पर अपनी पहचान साबित की होगी।

ALSO READ – बिहार चुनाव: 2020 से 2025 तक किस पार्टी का ग्राफ चढ़ा, किसका पाला बदला, कौन बना सबसे बड़ी पार्टी?


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *