
Chandauli News: चंदौली के बबुरी बस स्टैंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वन विभाग द्वारा पेड़ की कटाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अचानक पास में खड़ा बिजली का पोल टूटकर गिर पड़ा और उसकी चपेट में आने से श्यामलाल (65 वर्ष) नामक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए।
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
हादसे की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और वन विभाग व बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि बिना सुरक्षा इंतज़ाम और उचित सतर्कता बरते ही पेड़ की कटाई की जा रही थी, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ।
मौके पर पहुँची पुलिस
सूचना पर जमालपुर थाना प्रभारी अमित कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मृतक का परिवार सदमे में
मृतक श्यामलाल मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। वे टाली चलाकर गुजारा करते थे। परिवार में उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक का पहले ही निधन हो चुका है। अब उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
बेटे इंदल ने बताया कि पिता ही परिवार का सहारा थे। उनकी अचानक हुई मौत ने हमें पूरी तरह तोड़ दिया है। अब घर चलाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी हमारे ऊपर आ गई है।
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि अगर काम के दौरान सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया होता तो यह हादसा नहीं होता। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ALSO READ – प्रेमिका से शादी न होने पर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल