
Chandauli News: चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जफरपुरवा सिंघीताली के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
वाराणसी से घर लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान पवन पांडे (पुत्र राजबहादुर पांडे, निवासी बेझिया, थाना मोहनिया, बिहार) के रूप में हुई है। वह अपने साथी अभिषेक पांडे (पुत्र शिवपूजन पांडे) के साथ बाइक से वाराणसी से घर लौट रहा था।
जैसे ही दोनों सिंघीताली के पास पहुंचे, बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि पवन पांडे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए।
चालक हादसे के बाद फरार
हादसे की सूचना पाकर जफरपुरवा चौकी प्रभारी गिरीश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार ट्रक और चालक की तलाश कर रही है।
ALSO READ – चंदौली में मिलावटी दूध का भंडाफोड़, किसान डेयरी से खतरनाक केमिकल बरामद, वाहन में मिले 35 कैन क्रीम