
Chandauli News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी कड़ी में चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप पकड़ी गई। पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 121 पेटी अवैध शराब (देशी, अंग्रेजी और बीयर) बरामद की, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है।
कैसे हुई कार्रवाई?
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने ट्रेन से शराब उतारने के लिए नौबतपुर पुलिया के पास चेन पुलिंग की थी। जैसे ही वह शराब की खेप को गैर-प्रांत भेजने की तैयारी कर रहा था, तभी पुलिस और आरपीएफ ने चेकिंग अभियान के दौरान सुबह करीब 4:15 बजे दबिश देकर उसे दबोच लिया।
एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पांडेय की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी तस्कर के पास से 100 पेटी देशी शराब, 4 पेटी अंग्रेजी शराब, 17 पेटी बीयर बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रंजीत कुमार यादव है। वह ग्राम जवड़ा, जिला बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सैयदराजा थाने में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से तस्कर चंदौली और आसपास के इलाकों को ट्रांजिट प्वाइंट के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन पुलिस और आरपीएफ की टीम लगातार सतर्क है और आने वाले दिनों में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
ALSO READ – चंदौली में मिलावटी दूध का भंडाफोड़, किसान डेयरी से खतरनाक केमिकल बरामद, वाहन में मिले 35 कैन क्रीम