
Chandauli News: चंदौली जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है। तिवारीपुर निवासी शमशाद उर्फ लल्लू और गढ़वा गांव के पराग डेयरी फ्रेंचाइजी रामनरेश यादव ने सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
50 हजार रुपये वसूली का आरोप
रामनरेश यादव ने बताया कि वह पराग डेयरी का फ्रेंचाइजी हैं और ग्रामीण इलाकों से दूध एकत्र कर रामनगर प्लांट को भेजते हैं। 24 जुलाई को सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और दूध का सैंपल लिया। यादव का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर उनसे 50 हजार रुपये वसूल लिए गए।
किराना दुकानदार से 2.20 लाख वसूले जाने का दावा
इसी दिन प्रशासनिक टीम ने तिवारीपुर के शमशाद की किराना दुकान से भी खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया। शमशाद ने आरोप लगाया कि टीम ने उसे भी केस दर्ज कराने की धमकी दी और समझौते के नाम पर 2.20 लाख रुपये लिए गए।
व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
दोनों व्यापारियों ने संयुक्त रूप से डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपकर इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन की कार्रवाई का दुरुपयोग कर उनसे अवैध वसूली की गई है।
इस मामले पर सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है। उनका कहना है कि दोनों व्यापारियों से लिए गए सैंपल प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ALSO RAED – BHU कैंपस में देर रात बवाल: IIT-BHU और बिरला हॉस्टल के छात्रों में भिड़ंत, पुलिस ने हालात संभाले