
Varanasi News: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) का कैंपस रविवार देर रात उस समय रणभूमि में बदल गया, जब IIT-BHU और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच मामूली विवाद हाथापाई और पत्थरबाजी तक जा पहुँचा। रात करीब 11 बजे शुरू हुए विवाद ने धीरे-धीरे बवाल का रूप ले लिया। झड़प में तीन छात्र घायल हो गए, वहीं हॉस्टल के बाहर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात IIT-BHU के छात्र हॉस्टल लौट रहे थे। कैंपस में सुरक्षा कारणों से बनाए गए बैरियर से निकलने को लेकर उनकी बहस बिरला हॉस्टल के कुछ छात्रों से हो गई। पहले कहासुनी हुई। फिर एक छात्र को थप्पड़ मारे जाने के बाद विवाद बढ़ गया। देखते-देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई।
गौरतलब है कि पिछले साल IIT-BHU की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद से कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रात 10 बजे के बाद कई बैरियर से आवाजाही रोक दी जाती है। IIT के छात्र इन्हीं बैरियर से निकलकर हॉस्टल जा रहे थे, तभी बिरला हॉस्टल के छात्रों ने उन्हें रोक लिया। यही रोक-टोक इस बड़े विवाद की वजह बनी।
बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतरे
मारपीट की खबर अन्य हॉस्टलों तक पहुँचते ही बड़ी संख्या में IIT-BHU के छात्र सड़क पर उतर आए और बिरला हॉस्टल की ओर बढ़ने लगे। हालांकि, मौके पर पहुँची पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने उन्हें रोककर स्थिति को और बिगड़ने से बचाया। गुस्साए छात्रों ने इसके बाद IIT-BHU डायरेक्टर ऑफिस के बाहर धरना शुरू कर दिया और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए।
छात्रों की प्रमुख मांगें
- छात्रों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तीन मुख्य मांगें रखीं-
- IIT कैंपस में सुरक्षा और कड़ी की जाए।
- घायल छात्रों को बेहतर इलाज मिले।
- हमले में शामिल छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
अधिकारियों का आश्वासन
सुबह करीब 4 बजे IIT-BHU डायरेक्टर प्रो. अमित पात्रा और भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार सिंह मौके पर पहुँचे। डायरेक्टर ने छात्रों को आश्वासन दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाएगा और उनकी चिंताओं को गंभीरता से लिया जाएगा। वहीं एसीपी ने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ – फर्जी ATM से रोजाना 10-10 हजार निकालते रहे ठग, 4 महीने में साफ कर डाले 17 लाख