Chandauli News: SP आदित्य लांग्हे की कड़ी कार्रवाई, धानापुर थाने के उपनिरीक्षक व मुख्य आरक्षी निलंबित

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने धानापुर थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक और एक मुख्य आरक्षी को लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई रविवार देर रात आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सामने आई अनियमितताओं के आधार पर की गई।

देर से पहुंचने पर उपनिरीक्षक नपे

सूत्रों के मुताबिक, धानापुर थाने में हुई मीटिंग में उपनिरीक्षक अंगद सिंह देर से पहुंचे। एसपी ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया।

अधूरे रिकॉर्ड पर मुख्य आरक्षी जिम्मेदार

निरीक्षण के दौरान थाने के रिकॉर्ड अधूरे और खराब रख-रखाव में पाए गए। इस लापरवाही के लिए मुख्य आरक्षी विवेक यादव को जिम्मेदार ठहराया गया। एसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में शिथिलता और कर्तव्यहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विभागीय जांच के आदेश

दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। यह कार्रवाई 1 सितंबर 2025 की रात धानापुर थाने के निरीक्षण के तुरंत बाद लागू कर दी गई।

एसपी की इस सख्त कार्रवाई से पूरे पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। अधिकारियों का मानना है कि इससे विभाग में अनुशासन और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने का स्पष्ट संदेश जाएगा।

ALSO READ – ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज Mitchell Starc ने T20 क्रिकेट से रिटायरमेंट, जानिए क्या है वजह?


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *