
Jaunpur News: जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर गांव में सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक शिक्षक पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने शिक्षक की सोने की चेन छीनने का प्रयास किया और विरोध करने पर पैर में गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, कंधरपुर गांव निवासी संतोष कुमार यादव (45 वर्ष), जो कि बक्शा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ऊदपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं, रोज की तरह सोमवार सुबह घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर टहल रहे थे। इसी दौरान काली पल्सर बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे और गले की चेन छीनने लगे।
जब शिक्षक ने विरोध किया तो पीछे बैठे बदमाश ने पिस्टल से फायर कर दिया। गोली संतोष कुमार के पैर में जा लगी। घायल शिक्षक वहीं गिर पड़े और बदमाश चेन लेकर फरार हो गए।
परिजन तत्काल घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। उन्होंने बताया कि पल्सर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
ALSO READ – Bihar Chunav 2025: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, 30 सितंबर डेडलाइन के बाद भी मतदाता लिस्ट में होंगे संशोधन