
Mitchell Starc Announces Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने का बड़ा फैसला किया है। 35 वर्षीय स्टार्क ने सोमवार, 2 सितंबर 2025 को इसकी घोषणा की। यह फैसला क्रिकेट जगत के लिए इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि महज छह महीने बाद ही भारत और श्रीलंका की मेजबानी में T20 विश्व कप 2026 खेला जाना है। हालांकि, स्टार्क अभी भी IPL और घरेलू क्रिकेट में खेलते रहेंगे।
स्टार्क ने क्यों छोड़ा T20 क्रिकेट?
स्टार्क ने अपने बयान में कहा कि वह अब पूरी तरह से टेस्ट क्रिकेट और 2027 वनडे विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा –
‘टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरी पहली प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हर T20 मैच का आनंद लिया है, खासकर 2021 वर्ल्ड कप का, जो मेरे लिए बेहद यादगार था। लेकिन आने वाले समय में भारत का टेस्ट दौरा, एशेज सीरीज और 2027 का वनडे विश्व कप है, और उसके लिए मुझे फिट और तैयार रहना होगा।’
चयन समिति का बयान
ऑस्ट्रेलियाई मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली (George Bailey) ने स्टार्क के फैसले पर कहा –
‘मुझे नहीं लगता कि हमें स्टार्क जैसा कोई और गेंदबाज मिलेगा जो नए बॉल से 145 kmph की रफ्तार पर स्विंग करा सके। उन्होंने डेथ ओवरों में हमेशा मैच पलटने वाले स्पेल दिए हैं। हम उन्हें T20I में बहुत मिस करेंगे, लेकिन खुशी है कि वो टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे।’
मिचेल स्टार्क का T20I करियर
- डेब्यू: 2012
- मैच: 65
- विकेट: 79 (औसत 23.81)
- T20 वर्ल्ड कप्स: 6 में से 5 टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा
- 2021 वर्ल्ड कप: दुबई में खिताब जीत में अहम भूमिका
- रिकॉर्ड: ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
स्टार्क का यह फैसला ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है, खासकर आगामी T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले। हालांकि, उनका अनुभव और योगदान टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में अब भी टीम को मजबूती देता रहेगा।
ALSO READ – फर्जी पासपोर्ट पर भारत में प्रवेश करने पर 7 साल की जेल, 5 लाख का जुर्माना भी