चंदौली में ओवरलोड ट्रकों पर बड़ी कार्रवाई, 14 वाहनों का कटा चालान

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली परिवहन और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को नेशनल हाईवे 19 पर विशेष जांच अभियान चलाया। इसमें ओवरलोडिंग और नियम तोड़ने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान अधिकारियों ने चार ट्रकों को मौके पर ही सीज कर दिया, जबकि 14 भारी वाहनों का चालान किया गया। कार्रवाई से ट्रक मालिकों और चालकों में खलबली मची रही। कई चालक तो अधिकारियों की गाड़ियां देखते ही रास्ता बदलते नजर आए।

जिला प्रशासन को ओवरलोड वाहनों के परिचालन की शिकायतें मिल रहीं थीं। यह भी शिकायत रही कि बालू, गिट्टी आदि लेकर ट्रक विना राजस्व जमा किए ही बिहार से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहें हैं। कई ऐसे ट्रक, डंपर राजस्व बचाने और पकड़े न जाएं, इसलिए या तो नंबर प्लेट हटा देते हैं अथवा मिट्टी, गोबर से उस पर लेप कर देते हैं। ऐसे वाहन अधिकांश संख्या में नेशनल हाईवे से गुजर रहें हैं।

जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने परिवहन और खनन विभाग को टीम बनाकर ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों ने नौबतपुर से लेकर पीडीडीयू नगर तक विशेष अभियान चलाया और कार्रवाई की। एआरटीओ डा. सर्वेश गौतम ने बताया कि जांच के दौरान कई ट्रक और डंपर के दस्तावेज अधूरे पाए गए, साथ ही ओवरलोडिंग की पुष्टि होने पर उन्हें सीज किया गया। एआरटीओ ने बताया कि ओवरलोडेड ट्रकों को सीज कर दिया गया है। जबकि, नियमों का अनुपालन नहीं करने पर वाहनों का चालान भी किया गया।

डीएम ने कहा कि ओवरलोडिंग सड़क हादसों का बड़ा कारण है, साथ ही इससे सड़कों की उम्र घटती है और सरकारी राजस्व को भी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि नियमों का उल्लंघन न होने पाए। इस दौरान खनन अधिकारी गुलशन कुमार आदि उपस्थित रहे।

ALSO READ – Bihar Election 2025: राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा पर नीतीश का मास्टर स्ट्रोक, महिला कार्ड पर साधा निशाना


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *