
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। लालू ने आरोप लगाया कि पीएम बिहार से वोट चाहते हैं, लेकिन जब फैक्ट्रियों और उद्योग लगाने की बात आती है, तो वह गुजरात को प्राथमिकता देते हैं। लालू ने इसे पीएम मोदी का “गुजराती फार्मूला” करार देते हुए कहा कि यह राजनीति बिहार में काम नहीं करने वाली।
लालू यादव का सोशल मीडिया हमला
5 सितंबर की सुबह, लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा-
“ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा!”
यह बयान आते ही सियासी गलियारों में हलचल मच गई और NDA–INDIA गठबंधन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई।
NDA के बिहार बंद पर भी साधा निशाना
लालू यादव ने इससे पहले 4 सितंबर को NDA द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को लेकर भी पीएम मोदी और भाजपा पर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा-
क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों-बेटियों को गाली दो? BJP के गुंडे-मव्वाली महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों तक को गालियां दे रहे हैं और हाथापाई कर रहे हैं। क्या ये उचित है? शर्मनाक!
इसी बीच कांग्रेस की ओर से भी विवाद खड़ा हुआ।
दरभंगा के सिमरी विठौली में राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द बोले गए।
यह कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने आयोजित किया था।
आयोजनकर्ता ने सफाई दी कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद राहुल गांधी और बड़े नेता वहां से निकल चुके थे। इसके बाद मंच पर मौजूद एक युवक ने माइक लेकर अपशब्द कहे। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आयोजक ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
बिहार में गरमा रहा है चुनावी माहौल
लालू यादव के लगातार हमलों और राहुल गांधी की यात्रा से जुड़े विवादों ने बिहार की राजनीति को और गरमा दिया है।
NDA जहां विपक्ष पर ‘अराजक राजनीति’ का आरोप लगा रहा है, वहीं लालू और INDIA गठबंधन पीएम मोदी पर ‘गुजरात बनाम बिहार’ की राजनीति खेलने का आरोप जड़ रहे हैं। साफ है कि आने वाले दिनों में बिहार चुनावी रणभूमि और ज्यादा आक्रामक और विवादित होती दिखाई देगी।
ALSO READ – Bihar Assembly Election 2025: क्या NDA में टूट की तैयारी? चिराग को CM बनाने की खुली वकालत