
Chandauli News: स्वतंत्रता दिवस पर चंदौली के एक विद्यालय में हुई घटना ने शिक्षा विभाग को सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया है। कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटवारा खुर्द के सहायक अध्यापक अमिताभ कुमार सिंह को ग्राम प्रधान से अभद्रता और हाथापाई करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
क्या था मामला?
15 अगस्त के दिन ग्राम प्रधान निखिल कुमार पटेल को विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था। आरोप है कि ग्राम प्रधान थोड़ी देरी से पहुंचे तो सहायक अध्यापक अमिताभ सिंह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि हाथापाई तक हुई और प्रधान को वहां से भगा दिया गया। ग्राम प्रधान ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की।
बीएसए की कार्रवाई
शिकायत मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने अपने स्तर से जांच कराई। जांच में पाया गया कि सहायक अध्यापक ने वाकई ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता की थी। इसके बाद बीएसए ने अध्यापक अमिताभ कुमार सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही, मामले की गहन जांच के लिए शहाबगंज के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
ALSO READ – त्योहारी सीजन में सफर आसान, दिल्ली-बिहार के बीच चलेगी 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइम टेबल