बजाज फाइनेंस का अर्थसूत्र संवाद: ललितपुर में ग्रामीणों को मिली साइबर फ्रॉड से बचाव की सीख

Spread the love & Share it

Bajaj Finance Arthsutra Samvad

लालितपुर/झांसी : ललितपुर जिले की पाली तहसील की ग्राम पंचायत ऐरावनी में शुक्रवार को ग्रामीणों ने न केवल वित्तीय साक्षरता सीखी बल्कि साइबर फ्रॉड से बचाव के व्यावहारिक टिप्स भी हासिल किए। बजाज फाइनेंस लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘अर्थसूत्र संवाद’ कार्यक्रम ने ग्रामीणों के बीच सेविंग्स, जिम्मेदार वित्तीय प्रबंधन और साइबर जागरूकता की अलख जगाई।

कार्यक्रम में साइबर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने साफ कहा –
“धोखेबाज रातों-रात दोगुना करने का लालच देकर फंसाते हैं। किसी एसएमएस, कॉल या लिंक पर भरोसा न करें। अपना पैसा सुरक्षित रखना है तो बैंकिंग चैनल का ही इस्तेमाल करें।”

मोबाइल फ्रॉड से रहें सावधान

पाली तहसील साइबर प्रभारी आदेश कुमार राणा ने ग्रामीणों को समझाया कि धोखेबाज मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिए सस्ते सामान और निवेश स्कीम दिखाकर फंसाते हैं। उन्होंने कहा – फ्रॉड होते ही तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें और रिपोर्ट दर्ज कराएं।

साइबर टीम ने बताए फर्जी स्कैम

साइबर सेल अधिकारी गौतम पूनिया, सत्येंद्र कुमार राय, मनीष शुक्ला और प्रशांत यादव ने ग्रामीणों को डिजिटल अरेस्ट स्कैम, व्हाट्सएप फर्जी ग्रुप और ऑनलाइन निवेश ठगी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सभी से 1930 नंबर याद रखने और तत्काल शिकायत दर्ज कराने की अपील की।

ग्राम प्रधान का संदेश

ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह और पूर्व प्रधान जयपाल सिंह राजपूत ने कहा – खर्च जरूर करें लेकिन बचत के बिना भविष्य सुरक्षित नहीं होता। गांव का हर परिवार यदि सेविंग्स की आदत अपनाए तो देश भी आर्थिक रूप से मजबूत होगा।

अर्थसूत्र संवाद’ क्यों है खास?

बजाज फाइनेंस का यह कार्यक्रम RBI की वित्तीय साक्षरता पहल के अंतर्गत चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है,सेविंग्स और आपातकालीन फंड की समझ, जिम्मेदार उधारी, ऑनलाइन व ऑफलाइन फ्रॉड से बचाव, वित्तीय अनुशासन और आत्मनिर्भरता

कार्यक्रम के बाद आस-पास के गांवों में भी इसी तरह की जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

ALSO READ : Chandauli News: 47वें से टॉप-10 में पहुंचा चंदौली, DM चंद्रमोहन गर्ग का कमाल


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *