Chandauli News: सकलडीहा में आवारा कुत्ते का आतंक, दारोगा सहित 27 लोगों को काटा

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्णय के संदर्भमें गत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में जिला प्रशासन और सभी नगर निकायों को आवारा कुत्तों को पकड़कर बंध्याकरण कराने का आदेश दिया था। इस दिशा में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अब एक कुत्ते ने शनिवार को सकलडीहा कस्बे में दारोगा गोपाल तिवारी सहित 27 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया।

सबसे पहले कुत्ते ने दारोगा को निशाना बनाया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कुत्ते को भगा दिया। इसके बाद कस्बे में कुत्ते के सामने जो भी आया, उसे काटकर जख्मी कर दिया। उसका आतंक इस कदर बढ़ा कि लोग घरों में दुबक गए। बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने कुत्ते को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला। दारोगा ने कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया। अन्य घायलों ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरहम-पट्टी और वैक्सीन लगवाई।

दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के अनुसार, जनपद में एक जनवरी से 31 अगस्त तक 3700 लोगों को कुत्ते अपना निशाना बना चुके हैं। सकलडीहा कोतवाली के दारोगा गोपाल तिवारी ने बताया कि सुबह कोतवाली परिसर स्थित अपने आवास में थे, तभी कुत्ता कमरे में घुसा और हमला कर दिया।

उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया और एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय यादव ने बताया कि सभी घायलों को रेबीज का इंजेक्शन दिया गया है। प्राथमिक उपचार और एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने के बाद कुछ लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ALSO READ : Bihar Politics: यहां 68 साल में सिर्फ दो बार भाजपा का खुला खाता, क्या 2025 में फिर खिल पाएगा कमल?


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *