वाराणसी में मोदी और रामगुलाम की मुलाकात: भारत ने मॉरीशस को दिया बड़ा आर्थिक पैकेज, रिश्ते हुए और गहरे

Spread the love & Share it

Special Economic Package to Mauritius

Special Economic Package to Mauritius: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की। ताज होटल में हुई इस उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। यह मुलाकात न केवल औपचारिक रही बल्कि भारत-मॉरीशस के बीच गहरे आत्मिक और सांस्कृतिक रिश्तों को नई ऊर्जा देने वाली साबित हुई।

“भारत और मॉरीशस परिवार हैं”

पीएम मोदी ने कहा कि “काशी भारत की सभ्यता का प्रतीक है और मॉरीशस उसका आत्मिक प्रतिबिंब। भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं।” उन्होंने मुलाकात को “औपचारिक वार्ता नहीं, बल्कि आत्मिक मिलन” करार दिया।

भारत का Special Economic Package

भारत ने मॉरीशस को एक विशेष आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की। इस पैकेज के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। एयरपोर्ट पर नया ATC टावर, हाइवे विस्तार,रिंग रोड निर्माण ये प्रोजेक्ट मॉरीशस की विकास यात्रा को गति देंगे।

शिक्षा और तकनीकी साझेदारी

भारत के IIT मद्रास और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट ने यूनिवर्सिटी ऑफ मॉरीशस के साथ समझौते किए। इसका उद्देश्य शोध, नवाचार और उच्च शिक्षा में सहयोग को बढ़ावा देना है।

डिजिटल और ऊर्जा सहयोग

भारत-मॉरीशस डिजिटल भुगतान और ऊर्जा क्षेत्र में भी कदम आगे बढ़ा रहे हैं। UPI और RuPay पहले ही मॉरीशस में लॉन्च हो चुके हैं। अब स्थानीय मुद्रा में व्यापार बढ़ाने पर काम होगा। भारत मॉरीशस की “एनर्जी ट्रांजिशन” यात्रा में अहम सहयोगी बनेगा।

हिंद महासागर की सुरक्षा पर फोकस

मोदी ने हिंद महासागर को “फ्री, ओपन, सिक्योर और स्थिर” बनाए रखने पर जोर दिया। भारत ने मॉरीशस के Exclusive Economic Zone की सुरक्षा और समुद्री क्षमता निर्माण के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।

चागोस समझौते पर बधाई

पीएम मोदी ने पीएम रामगुलाम और मॉरीशस की जनता को हाल ही में हुए चागोस समझौते पर बधाई दी। इसे संप्रभुता की ऐतिहासिक जीत बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत हमेशा डीकोलोनाइजेशन और मॉरीशस की संप्रभुता के समर्थन में खड़ा रहेगा।

रिश्तों को मिला “स्ट्रेटेजिक” दर्जा

मार्च 2025 में पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शिरकत की थी। उसी दौरान दोनों देशों ने रिश्तों को “एन्हांस्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप” तक ले जाने का निर्णय लिया था। वाराणसी की यह मुलाकात उस रिश्ते को और ऊंचाई देने का प्रतीक बनी।

ALSO READ – PM मोदी के वाराणसी दौरे से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हाउस अरेस्ट, जानिए क्या है पूरा मामला


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *