PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी में बोले PM मोदी- भारत-मॉरीशस पार्टनर नहीं परिवार, स्वागत को उमड़ा जनसैलाब

Spread the love & Share it

PM Modi Varanasi Visit

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ताज होटल में द्विपक्षीय वार्ता हुई। बैठक के दौरान कई अहम समझौते साइन किए गए, जिनसे शिक्षा, तकनीक, डिजिटल भुगतान, ऊर्जा सुरक्षा और सांस्कृतिक साझेदारी को नई गति मिलने की उम्मीद है।

भारत और मॉरीशस परिवार हैं – पीएम मोदी

वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं बल्कि परिवार हैं। उन्होंने इस मुलाकात को “सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि आत्मिक मिलन” करार दिया।

रामगुलाम बोले – काशी का स्वागत अविस्मरणीय

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा कि भारत हमेशा मॉरीशस की प्रगति और विकास यात्रा में साथ रहा है। वाराणसी पहुंचने पर मिले गर्मजोशी भरे स्वागत से वे और उनकी पत्नी भावुक हो गए। उन्होंने कहा –
“मेरा मानना है कि किसी भी अन्य प्रधानमंत्री को ऐसा स्वागत कभी नहीं मिला होगा। मुझे खुशी है कि यह आपका निर्वाचन क्षेत्र है, अब समझ आता है कि आप इतनी बड़ी जीत क्यों दर्ज करते हैं।”

रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

वार्ता से पहले पीएम मोदी ने पुलिस लाइन से होटल ताज तक लगभग 3 किमी का रोड शो किया। रास्ते में हजारों लोग हाथों में तिरंगा लेकर खड़े थे। फूलों की वर्षा हुई, ढोल-नगाड़े बजे और शंखनाद से माहौल गूंज उठा। पीएम मोदी ने भीड़ के उत्साह को देखकर ड्राइवर से गाड़ी को लोगों के और करीब ले जाने को कहा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, विपक्षी नेता नजरबंद

पीएम के दौरे से पहले बुधवार देर रात यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के करीब 200 नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। विपक्ष ने वोट चोरी के मुद्दे पर वाराणसी में प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसे देखते हुए प्रशासन ने कड़ा सुरक्षा घेरा बनाया और संभावित विरोध प्रदर्शनों को रोक दिया।

गंगा आरती और डिनर का होगा विशेष आयोजन

मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम गुरुवार शाम नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे, जहां वे विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती का दर्शन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से होटल ताज में उनके सम्मान में विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा।

ALSO READ – वाराणसी में मोदी और रामगुलाम की मुलाकात: भारत ने मॉरीशस को दिया बड़ा आर्थिक पैकेज, रिश्ते हुए और गहरे


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *