
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। उनके कार्यक्रम से पहले ही यूपी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर दिए हैं। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है और हर स्तर पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस बीच कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को बुधवार देर रात उनके लखनऊ आवास पर नजरबंद कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, सिर्फ अजय राय ही नहीं बल्कि कई अन्य कांग्रेस नेताओं को भी हाउस अरेस्ट किया गया है, ताकि वे वाराणसी जाकर पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन न कर सकें।
राहुल गांधी के दौरे से गरमाया सियासी माहौल
बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे थे। वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद कांग्रेस ने ऐलान किया कि गुरुवार को पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर भी पार्टी कार्यकर्ता विरोध दर्ज कराएंगे।
अजय राय ने आरोप लगाया कि “पीएम मोदी और बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता में बने रहना चाहते हैं। कांग्रेस इस सच्चाई को जनता तक पहुंचा रही है और यही कारण है कि बीजेपी बौखला गई है।”
आधी रात को अजय राय को किया गया नजरबंद
बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस-प्रशासन को पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान विरोध की तैयारी की भनक लगी, तुरंत कार्रवाई की गई। आधी रात में ही लखनऊ पुलिस अजय राय के आवास पहुंची और उन्हें नजरबंद कर लिया। इस दौरान अजय राय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वे पुलिसकर्मियों से घिरे नज़र आ रहे हैं।
अजय राय का हमला – “वोट चोरों को बचा नहीं पाएगी सरकार”
नजरबंद किए जाने के बाद अजय राय ने अपनी नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने कहा –
“पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज दबाना, ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा। ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा। कांग्रेस का हर बब्बर शेर गली-गली, गांव-गांव जाकर विरोध करेगा और आवाज़ देगा – मोदी, वोट चोरी बंद करो!”
वाराणसी से लखनऊ तक सुरक्षा कड़ी
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। लखनऊ से लेकर वाराणसी के बीच पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। साथ ही जिला पुलिस और खुफिया एजेंसियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
बीजेपी बनाम कांग्रेस आमने-सामने
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी राहुल गांधी और अजय राय की लोकप्रियता से घबराकर दमनकारी नीतियां अपना रही है। वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस मुद्दों से भटक रही है और केवल सियासी स्टंट कर रही है। फिलहाल, पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले कांग्रेस के विरोध और अजय राय की नजरबंदी ने सियासी तापमान और बढ़ा दिया है।
ALSO READ – PM मोदी और मॉरीशस पीएम रामगुलाम की मुलाकात से गहराएंगे भारत-मॉरीशस रिश्ते, काशी में भव्य स्वागत