Chandauli News: अमृत वाटिका से बदलेगी 7 गांवों की तस्वीर, खेल मैदान व जनसुविधाओं का भी होगा कायाकल्प

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले में ग्रामीण विकास को नई दिशा देने के लिए प्रशासन ने मनरेगा के तहत बड़ा कदम उठाया है। जनपद के नौ विकास खंडों के नौ गांवों में अमृत वाटिका के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस पहल से न सिर्फ गांवों का सौंदर्य बढ़ेगा बल्कि ग्रामीणों को स्वच्छ वातावरण और स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा।

हर गांव में होंगे विकास के कई काम

जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार, प्रत्येक ब्लॉक के एक-एक गांव में अमृत सरोवर का सुंदरीकरण, खेल मैदान का निर्माण, पांच पंचायत भवनों, पांच आंगनबाड़ी केंद्रों, पांच प्राथमिक विद्यालयों और पांच आरोग्य केंद्रों का कायाकल्प कराया जाएगा। इन कार्यों से ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता बेहतर होगी और युवाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों को सीधे लाभ मिलेगा।

अमृत सरोवर पर खर्च होंगे 50 लाख

प्रशासन ने तय किया है कि प्रत्येक अमृत सरोवर के सुंदरीकरण पर 50 लाख रुपये तक खर्च किए जाएंगे। सरोवर के किनारे पाथवे, हरियाली और पौधारोपण के साथ बैठने की व्यवस्था बनाई जाएगी। सबसे अधिक खर्च सदर ब्लॉक के बरठा गांव स्थित अमृत सरोवर पर होगा, जहां लगभग 52 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य हो रहा है।

यह तालाब हाइवे किनारे स्थित है, जहां कोलकाता, बिहार और अन्य राज्यों को जाने वाले यात्रियों का अक्सर ठहराव होता है। इसी कारण यहां सुलभ शौचालय, शुद्ध पेयजल और ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। शासन चाहता है कि यहां रुकने वाले यात्री कुछ घंटे आराम से बिता सकें और ग्रामीणों को भी साफ-सुथरी जगह मिल सके।

इन गांवों में होगा कायाकल्प

  • चकिया ब्लॉक – मवैया गांव
  • सदर ब्लॉक – बरठा गांव
  • सकलडीहा – बसारिकपुर गांव
  • शहाबगंज – तियरा गांव
  • बरहनी – मरूई गांव
  • चहनियां – महड़ौरा गांव
  • नौगढ़ – बाघी गांव

इन सभी गांवों के अमृत सरोवरों का कायाकल्प किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोग भी इन स्थलों का आनंद उठा सकें।

अमृत वाटिका बनेगी आकर्षण का केंद्र

जिले के नौ गांवों में बनने वाली अमृत वाटिकाओं में विविध प्रकार के फूल-पौधों का रोपण किया जाएगा। प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि वाटिका ऐसे स्थान पर बने जो मुख्य सड़क से आसानी से दिखाई दे और जहां तक पहुंचना सुगम हो। इससे गुजरने वाले लोग भी यहां ठहरकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे।

खेल मैदान युवाओं को देंगे अवसर

युवाओं को खेलकूद के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक ब्लॉक में खेल मैदान का निर्माण और सुंदरीकरण कराया जाएगा। इससे ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगा सकेंगे और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ पाएंगे।

चंदौली में मनरेगा के तहत शुरू हुई यह पहल न सिर्फ गांवों की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और ग्रामीण जीवन स्तर को नई ऊंचाई तक पहुंचाएगी। आने वाले दिनों में इन सरोवरों और वाटिकाओं के चमकने से जिले के गांव पर्यटन और विकास के नए केंद्र बनकर उभर सकते हैं।

ALSO READ – वाराणसी में मोदी और रामगुलाम की मुलाकात: भारत ने मॉरीशस को दिया बड़ा आर्थिक पैकेज, रिश्ते हुए और गहरे


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *