
Chandauli News: चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास शनिवार को उस समय हृदयविदारक हादसा हो गया, जब पटना, बिहार का रहने वाला 20 वर्षीय युवक गौरव कुमार चलती ट्रेन से गिर पड़ा। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पिकनिक से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक गौरव अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने चंदौली आया था। सभी दोस्त साथ मिलकर घूमने-फिरने के बाद वापस लौट रहे थे। ट्रेन में चढ़ने के बाद गौरव गेट पर बैठकर सफर कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसे झपकी आ गई और संतुलन बिगड़ने से वह गेट से फिसलकर नीचे गिर पड़ा।
दोस्तों ने दी पुलिस को सूचना
गौरव को गिरते देख साथ सफर कर रहे उसके दोस्तों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत अलीनगर थाने की पुलिस को हादसे की सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस की जांच जारी
अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
ALSO READ – गजब! एक ही महिला के दो-दो मृत्यु प्रमाणपत्र, सफाई नायक निलंबित – बेटों की कलह से कैसे खुला राज?