
Chandauli News: चंदौली जिले में पुलिस और स्वाट टीम ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अलीनगर थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने हाईवे पर सिंघीताली के पास एक ट्रक से 6685 लीटर अवैध शराब बरामद की। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 1.40 करोड़ रुपये आंकी गई है।
लकड़ी के बुरादे के नीचे छुपाई गई थी शराब
एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से भारी मात्रा में शराब लेकर तस्कर बिहार की ओर जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और सिंघीताली के पास एक ट्रक को रोका। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें लकड़ी के बुरादे के नीचे छिपाकर रखी गई 6685 लीटर शराब बरामद हुई।
हरियाणा-पंजाब के तस्कर गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान हरियाणा के अंबाला जिले के डांव टुंडली निवासी गुरदीप सिंह और पंजाब के अजीतनगर निवासी गुरपाल सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे हरियाणा से शराब लोड करके बिहार पहुंचाने जा रहे थे।
चुनाव से पहले तस्करों पर कड़ा शिकंजा
एसपी ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में शराब तस्करी रोकने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। जांच में जिनके नाम सामने आएंगे, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल पांडेय, स्वाट प्रभारी आशीष मिश्रा सहित संयुक्त टीम के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
ALSO READ – गजब! एक ही महिला के दो-दो मृत्यु प्रमाणपत्र, सफाई नायक निलंबित – बेटों की कलह से कैसे खुला राज?