चंदौली पुलिस का बड़ा एक्शन: जनवरी से अब तक 196 अपराधियों पर लगा गुंडा एक्ट

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनवरी 2025 से अब तक जनपद में 196 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

चकिया थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा कार्रवाई

पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, गुंडा एक्ट के मामलों में सबसे आगे चकिया थाना क्षेत्र रहा है, जहां 36 अपराधियों पर कार्रवाई की गई। वहीं, मुगलसराय और बलुआ थाना क्षेत्र में 20-20 लोगों को इस एक्ट में पाबंद किया गया।

अन्य थानों का ब्योरा

अलीनगर – 16, चंदौली कोतवाली – 15, सैयदराजा और सकलडीहा – 14-14, धानापुर – 12, धीना – 10, बबुरी – 9, नौगढ़ – 7, कंदवा और चकरघट्टा – 6-6, शहाबगंज और जीआरपी डीडीयू नगर – 4-4, इलिया – 3

अपराधियों में मचा हड़कंप

गुंडा एक्ट के तहत हुई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अपराधियों की धरपकड़ में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

एसपी आदित्य लांग्हे ने कहा कि- कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि अपराधियों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई करें और रिपोर्ट भेजें।

ALSO READ – Chandauli News: लकड़ी के बुरादे में छिपाकर हरियाणा से बिहार जा रही थी करोड़ों की शराब, दो तस्कर गिरफ्तार


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *