
Chandauli News: चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में 40 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक पर बैठे मासूम बच्चा और महिला भी इसकी चपेट में आ गए। घायल महिला और बच्चा वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोमवार रात करीब आठ बजे कुछमन निवासी प्यारे लाल स्टेशन से पैदल अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े।
अस्पताल पहुंचने से पहले बुझ गई जिंदगी
गंभीर रूप से घायल प्यारे लाल को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की पत्नी और बच्चा भी घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में जारी है।
परिवार पर टूटा ग़म का पहाड़
प्यारे लाल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में तीन बच्चे हैं- दो बेटे और एक बेटी। बेटी इस समय हाई स्कूल में पढ़ाई कर रही है। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की असमय मौत से घर में मातम पसर गया है। रिश्तेदार और गांव के लोग परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बाइक चालक से पूछताछ होगी।
ALSO READ – बलुआ पुलिस और SOG की बड़ी सफलता, 5 विदेशी पिस्टल के साथ असलहा तस्कर गिरफ्तार