
Chandauli News: चंदौली जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में गुरुवार की शाम रिटायर्ड दरोगा दंगल यादव ने अपने ही छोटे भाई वरिष्ठ अधिवक्ता कमला यादव (55 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह कचहरी परिसर में दोनों भाइयों के बीच पुराने लोन और जमीन विवाद को लेकर जमकर झगड़ा हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया था कि अधिवक्ता के घर लौटने पर देर शाम रिटायर्ड दरोगा ने भाई को गोली मार दी।
सिर और सीने में लगी गोली
शाम के समय जैसे ही कमला यादव कचहरी से घर लौटे, पहले से घात लगाए बैठे बड़े भाई दंगल यादव ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि उन्होंने तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से दो गोलियां सिर में और एक गोली सीने में लगी। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक कमला यादव चंदौली कचहरी में लंबे समय से वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे और कानूनी जगत में उनकी अच्छी पहचान थी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी आदित्य लांघे और एएसपी अनंत चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस के साथ घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, आरोपित की तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है।
सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कचहरी से घर लौटने के बाद कमल यादव की उनके भाई के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराने की जल्दबाजी कर रही हैं। जबकि अधिवक्ता मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
हत्या की इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन और पैसों का विवाद चल रहा था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि मामला खून-खराबे तक पहुंच जाएगा।
ALSO READ – मोबिल के ड्रम में छिपाकर ले जा रहे थे 20 लाख का गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार