
Chandauli News: चंदौली जिले में नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुगलसराय कोतवाली पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए एक पिकअप वाहन से 61.600 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस गांजे को बड़ी ही चालाकी से जले हुए मोबिल के ड्रम में छुपाया गया था। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
कैसे हुआ खुलासा?
एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने जानकारी दी कि चकिया तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में गांजे की बड़ी खेप वाराणसी की ओर भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की। वाहन चालक ने बचने के लिए पुलिस टीम को धक्का मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन चतुराई से की गई नाकेबंदी के चलते वाहन को रोक लिया गया।
ड्रम में छुपा रखा था गांजा
जब पिकअप की तलाशी ली गई तो पुलिस टीम हैरान रह गई। वाहन में जले हुए मोबिल के ड्रम रखे थे। इन्हीं ड्रमों के अंदर गांजे के 60 बंडल पैक करके छुपाए गए थे। पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान दिवाकर कुमार (20 वर्ष), पुत्र राजेंद्र शर्मा, निवासी कैमूर, बिहार, नितिश कुमार (19 वर्ष), पुत्र बिजय राम, निवासी भोजपुर, बिहार के रूप में हुई है।
उड़ीसा से वाराणसी तक फैला नेटवर्क
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर वाराणसी और आसपास के जिलों में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते थे। इससे होने वाले मुनाफे को आपस में बांट लिया जाता था। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस तस्करी गिरोह के बाकी सदस्यों और सप्लाई नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
ALSO READ – नौकरी दिलाने के नाम पर मिर्जापुर में 50 लाख की ठगी, युवकों को बंधक बनाकर कराते थे काम