
Mirzapur Job Fraud 2025: मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगीरोड स्थित ककरहवां मोहल्ले में लीड विजन ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में नौकरी का झांसा देकर युवकों को बंधक बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने बुधवार को राजफाश किया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में मीडिया को बताया कि इस कार्रवाई में मध्यप्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन बाइक, 10 मोबाइल फोन, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर आदि सामान बरामद किया है। आरोपितों ने अब तक पीड़ित युवकों से लगभग 50 लाख रुपये की ठगी की है। इसके अलावा बैंक खातों में फ्राड कर नौकरी के नाम पर लिए गए लगभग आठ लाख रुपये भी सीज किए गए। सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
एएसपी नगर ने बताया कि कानपुर की नौबस्ता गल्ला मंडी निवासी तनीष उमराव ने 16 सितंबर को कटरा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। तनीष ने बताया कि जंगीरोड इलाके में लीड विजन ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी संचालित हो रही है, जिसका मास्टर माइंड बिहार और मऊ के दो युवक हैं। इस कंपनी में युवकों को नौकरी देने के लिए बुलाया जाता है और उनसे 24 हजार रुपये लिए जाते हैं।
इसके बाद उन्हें देहात कोतवाली के नकहरा गांव स्थित एक गोदाम में बंधक बनाकर रखा जाता है। वहां युवकों से कंपनी के नाम पर उत्पाद जैसे साबुन, तेल, शैंपू आदि बेचवाए जाते हैं। जे युवक सामान बेचता है, उसे कमीशन मिलता है। जो ऐसा नहीं करता, उसे बंधक बनाकर रखा जाता है और तीन अन्य युवकों को बुलाने का दबाव बनाया जाता है।
कंपनी में मध्यप्रदेश, बिहार कानपुर, हरदोई, मऊ, अलीगढ़, बुलंदशहर कई प्रदेशों व जनपदों के लोग शामिल हैं। पुलिस टीम ने जंगीरोड में छापेमारी कर राजा व बबलू को गिरफ्तार कर लिया। देहात कोतवाली के नक्हरा स्थित एक सोनकर के मकान में छापेमारी करने पहुंची तो वहां से 12 आरोपित गिरफ्तार किए गए। इस तरह कुल 14 आरोपितों को पकड़ा गया।
मध्यप्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश के हैं पकड़े गए आरोपित
पकड़े गए आरोपितों में बुलंदशहर के तलवार गांव के शेष अवतार, अलीगढ़ के डोरी नगर गांव के अरविंद कुमार, मऊ के औरंगाबाद गांव के बबलू गुप्ता, मध्य प्रदेश के मौमा गांव निवासी हवन सिंह, पवन कुमार, बुलंदशहर के मोहम्दपुर कला गांव के निखिल कुमार लवकुश, संतोष कुमार, हरदोई के बुढ़नपर गांव के निलेश सक्सेना, विजय कुमार सक्सेना, बिहार के सहरसा स्थित डुमद्ध गांव के राजा कुमार, कानपुर देहात के अनूपपुर गांव के रंजीत कुमार, कानपुर नगर के सकरवा के सत्यम कुमार शामिल हैं।
ALSO READ – Bihar Election 2025: चिराग-कुशवाहा की घर वापसी से NDA मजबूत, क्या महागठबंधन बचा पाएगा अपना गढ़