
Chandauli News: सकलडीहै क्षेत्र के स्थानीय कोतवाली में एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ स्नेहा तिवारी ने पूजा पंडाल के आयोजकों के साथ बैठक की। इसमें अधिकारियों ने पूजा पंडाल के संचालकों को कई निर्देश दिए। साथ ही पंडालों के आसपास सुरक्षा का पुख्ता का इंतजाम करने का आश्वासन दिया। कहा यदि पूजा पंडालों में अश्लील गीत बजे तो पूजा समिति के पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
कोतवाली क्षेत्र में 22 स्थानों पर दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही रामलीला और रावण दहन के कार्यक्रम भी होंगे। एसडीएम और सीओ ने पूजा समिति के पदाधिकारियों को हर पंडाल में अग्निशमन यंत्र के साथ बालू, पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग रास्ता बनाने को कहा। साथ ही वालेटिंयरों की सूची उपलब्ध कराने को कहा। चेताया कि अश्लील या अशोभनीय गीत बजने पर पूजा समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मूर्ति विसर्जन के दौरान भी डीजे पर अश्लील गीत बजाने पर डीजे संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कराई जायेगी। अंत में पूजा पंडाल संचालकों से सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुझाव मांगे।
ALSO READ – सुबह जमीन को लेकर कचहरी में हुआ झगड़ा, शाम को रिटायर्ड दरोगा ने अधिवक्ता भाई को गोलियों से भूना