
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर कुल 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इन अपराधियों ने राजस्थान राज्य और चंदौली जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों से बाइक चोरी करने की बात कबूल की है।
पुलिस लाइन में शुक्रवार को एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चकिया और शहाबगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दो वाहन चोर मोटरसाइकिल से पंचवनिया तिराहे की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने सिकंदरपुर तिराहे पर चेकिंग शुरू की और मौके से एक आरोपी को धर दबोचा।
ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बबुरी थाना क्षेत्र के पिपरा कला निवासी सचिन के रूप में हुई। पूछताछ में सचिन ने कबूल किया कि उसने 20 दिन पहले मुगलसराय स्टेशन के बाहर बनी पार्किंग से एक बाइक चोरी की थी। इसके आधार पर पुलिस ने भीषमपुर निवासी परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद को उसकी दुकान से हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान परवेज के गैरेज से सात बाइकें बरामद की गईं।
इसी कड़ी में पुलिस ने पिपरा कला निवासी विजय कुमार की कबाड़ की दुकान पर छापा मारकर एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की, जो विजय और छोटे लाल ने मुगलसराय के ट्रैफिक हॉस्पिटल से चुराई थी। दुकान की तलाशी में बाइक का इंजन और होंडा साइन के पार्ट्स भी मिले।
इसके अलावा पुलिस ने पिपरा कला निवासी दीपक कुमार के घर दबिश दी, जहां से एक स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद हुई।
संगठित गिरोह का भंडाफोड़
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं। गिरोह के सदस्य सचिन और छोटेलाल राजस्थान व चंदौली के अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक चोरी करते थे और परवेज मुशर्रफ व अन्य साथी चोरी की गाड़ियों को छिपाने व पुर्जे बेचने का काम करते थे। पुलिस ने चारों आरोपियों – सचिन, परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद, विजय कुमार और दीपक कुमार – को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ALSO READ – चंदौली में अधिवक्ता की हत्या से वकीलों में आक्रोश, DM का वाहन रोक जताया विरोध