OBC वर्ग के लिए योगी सरकार की सौगात: बेटियों की शादी पर 60 हजार अनुदान राशि करने की तैयारी

Spread the love & Share it

Yogi Government OBC Empowerment

Yogi Government OBC Empowerment: योगी सरकार ने 52 प्रतिशत से अधिक अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की आबादी के उत्थान के लिए मजबूत खाका तैयार किया है। इसी के तहत ओबीसी वर्ग की गरीब कन्याओं के लिए शादी अनुदान राशि 20 हजार से बढ़ाकर 60 हजार किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वर्ष 2024-25 में 32,22,499 ओबीसी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की गई।

वहीं, पिछले आठ वर्षों में कुल 2,07,53,457 छात्रों को 13,535.33 करोड़ रुपये का लाभमिला। यह राशि पूर्ववर्ती सरकार के 4,197 करोड़ रुपये के व्यय से चार गुना अधिक है, जो योगी सरकार की ओबीसी समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाती है।

विभाग का लक्ष्य 2047 तक 7 करोड़ से अधिक ओबीसी छात्रों को 80,000 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति देकर शिक्षा के माध्यम से सामाजिक बराबरी सुनिश्चित करना है। इसी तरह से आठ वर्षों में 1221 करोड़ रुपये खर्च कर 610483 बेटियों की शादी कराई गई, जबकि पूर्ववर्ती सरकार में यह संख्या महज 2,75,311 और व्यय 344 करोड़ रुपये था।

अब अनुदान राशि को 20000 रुपये से बढ़ाकर 60000 रुपये करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। 2047 तक 24 लाख बेटियों को 14400 करोड़ रुपये का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है।

11 लाख युवाओं को करेंगे प्रशिक्षित

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत 2047 तक का लक्ष्य 11 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करना और 3850 करोड़ रुपये व्यय करना है।

ओबीसी छात्रावासों के रखरखाव और नए निर्माण को 2047 तक प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि निशुल्क आवास सुविधा से अधिक से अधिक ओबीसी छात्र लाभांवित हों।

इस बारे में पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांग सशक्तीकरण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ओबीसी समुदाय की भागीदारी के बिना विकास अधूरा है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की इन पहलों से न केवल ओबीसी युवाओं को अवसर मिल रहे हैं। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

ALSO READ – Bihar Election 2025: सीट बंटवारे पर बढ़ी टेंशन, क्या चिराग और कांग्रेस अकेले लड़ेंगे चुनाव ?


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *