
Chandauli News: जमीनी और लोन विवाद के चलते अपने ही अधिवक्ता भाई की हत्या कर फरार चल रहे सिरसी गांव निवासी 68 वर्षीय दंगल यादव को चंदौली पुलिस ने जगदीश सराय के पास नहर किनारे से घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी के पास से एक रिवॉल्वर .32 बोर भी बरामद हुई है।
क्या है पूरा मामला?
ग्राम सिरसी, थाना चंदौली निवासी दंगल यादव का अपने भाई कमला यादव से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दंगल यादव ने अपने भाई पर गोलियां चला दीं, जिसमें कमला यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी।
ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
रविवार देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दंगल यादव जीओ पेट्रोल पंप से बनौली की ओर जाने वाले नहर मार्ग से रिश्तेदारी में जा रहा है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दंगल यादव का अपने ही भाई कमला यादव से लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। गांव में कई बार दोनों भाइयों के बीच कहासुनी और हाथापाई की घटनाएं सामने आ चुकी थीं। परिवारिक कलह ने आखिरकार खूनी रूप ले लिया और दंगल यादव ने अपने ही भाई को गोली मार दी।
पुलिस की तलाशी के दौरान आरोपी की पैंट से एक रिवॉल्वर बरामद हुई। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कन्हैया लाल मौर्य, उपनिरीक्षक रवीन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी मंडी), हेड कांस्टेबल रवि शंकर प्रसाद, कांस्टेबल बीर बहादुर यादव, कांस्टेबल सत्यप्रकाश ने मुख्य भूमिका निभाई।
ALSO READ – चंदौली के सिपाही पर बिहार में बदमाशों ने किया हमला, पैर में गोली लगी, पुलिस ने शुरू की छापेमारी