चंदौली में व्यापारी की हत्या, दुकान बंद कर लौट रहे थे घर, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के बौरी रोड पर रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नरेश विश्वकर्मा के पुत्र और इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार आशु विश्वकर्मा (28 वर्ष) की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात रात करीब 10:30 बजे उस समय हुई, जब आशु अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों मनीष वर्मा, अमरनाथ प्रजापति और सुनील गुप्ता ने बताया कि जैसे ही आशु बौरी रोड पर पहुंचे, पहले से घात लगाए हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया। घटना इतनी तेज़ और अचानक थी कि आशु मौके पर ही ढेर हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

क्षेत्र में दहशत, रात में सुरक्षा बढ़ाने की मांग

हत्या की खबर फैलते ही क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने रात के समय सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत करने की मांग उठाई। सोमवार सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

परिवार में कोहराम

मृतक आशु विश्वकर्मा अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। उनका बड़ा बेटा लड्डू और छोटा बेटा गोपाल अभी बहुत छोटे हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में

घटना की सूचना मिलते ही ग्राम सभा सरने थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। एसपी ने बताया कि हत्या के इस मामले की गहन जांच की जा रही है और संदिग्धों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ALSO READ – जमीनी विवाद में भाई की हत्या करने वाला रिटायर्ड दरोगा गिरफ्तार, रिवॉल्वर बरामद


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *