चंदौली के कवि यादव की देवरिया में मौत, ट्रेन से उतरते वक्त हुआ हादसा

Spread the love & Share it

चंदौली/देवरिया। देवरिया जिले के जीआरपी टाउन शेड नंबर दो पर सोमवार को एक हादसे में चंदौली जिले के विकास खंड धानापुर क्षेत्र के रामपुर दियां गांव निवासी कवि यादव (उम्र लगभग 38 वर्ष) की मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है।

नेपाल यात्रा के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, कवि यादव मुगलसराय से अपने साथियों के साथ नेपाल यात्रा पर निकले थे। घटना के समय उनके साथ चार अन्य यात्री भी मौजूद थे। ट्रेन जब एक स्टेशन पर रुकी, तो कवि यादव प्लेटफॉर्म पर उतरे। इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार का सहारा छिना

कवि यादव अपने परिवार के मुख्य कमाऊ सदस्य थे। उनके पिता रामपति यादव खेती-बाड़ी करते थे। परिवार में दो भाई हैं- छोटा भाई मनोज यादव घर की देखभाल करता है। कवि यादव के पीछे उनकी पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री हैं। अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों तक पहुंची, परिवारजन तत्काल देवरिया के लिए रवाना हो गए। गांव में मातम छा गया है। परिजनों के रोने-बिलखने की आवाज से माहौल गमगीन हो गया।

घटना की जानकारी पाकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

ALSO READ – चंदौली के सिपाही पर बिहार में बदमाशों ने किया हमला, पैर में गोली लगी, पुलिस ने शुरू की छापेमारी


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *