Bihar Election 2025: तेजस्वी पर बरसे गिरिराज, कहा- कपूत को मां आशीर्वाद नहीं देतीं

Spread the love & Share it

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा वार किया है। नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा से शक्ति की प्रार्थना करने वाले तेजस्वी पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने उन्हें “कपूत” तक कह डाला।

बेगूसराय में मीडिया से बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा – तेजस्वी यादव जी से मेरा अनुरोध है कि कपूत को मां आशीर्वाद नहीं देतीं। अगर किसी कारण से आशीर्वाद मिल भी गया, तो भी जीवनभर सत्ता में टिकना संभव नहीं होगा।

लालू शासन का किया जिक्र

गिरिराज सिंह ने इस दौरान तेजस्वी के पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि लालू राज में बिहार ने कठिन दौर झेला था और लोग अब उस अंधेरे दौर में लौटना नहीं चाहते।

“लालू जी ने जो बिहार के साथ किया, वह दोबारा न हो, यही करोड़ों बेटे मां दुर्गा से प्रार्थना करते हैं। तेजस्वी जी, आपने गलत आशीर्वाद मांग लिया है। बिहार को पुराने हालात में लौटने नहीं दिया जाएगा।”

तेजस्वी यादव की प्रार्थना

दरअसल, सोमवार को नवरात्रि के पहले दिन तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर मां दुर्गा से बिहार के लिए शक्ति मांगी थी। उन्होंने लिखा था –

“हे मां! बिहार ने 20 वर्षों से गरीबी, पलायन, भूखमरी, अपराध, भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली झेली है। अब बिहार को इन दुखों से मुक्ति दिलाइए। जनसेवा के लिए तेजस्वी को शक्ति दीजिए, ताकि हर घर में समृद्धि और खुशहाली ला सकें और नया बिहार बना सकें।” तेजस्वी ने इसके साथ देवी स्तुति की एक श्लोक पंक्ति भी साझा की थी।

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

इसी मौके पर गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला करते हुए कहा कि वह जीएसटी को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा – मोदी सरकार ने हर वर्ग को राहत देने का काम किया है। अगर कांग्रेस सच में ‘मेक इन इंडिया’ का समर्थन करती है तो उसे संकल्प लेना चाहिए कि पूरा कांग्रेस परिवार सिर्फ भारत में बने सामान का ही इस्तेमाल करेगा।

ALSO READ – 71st National Film Awards 2025: शाहरुख-रानी को पहला नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के सम्मान


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *