Chandauli News: पड़ाव हाईवे पर ट्रेलर से टकराया ऑटो, मासूम की मौत, छह लोग घायल

Spread the love & Share it

Chandauli News: मुगलसराय के पड़ाव–रामनगर हाईवे पर मंगलवार को सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से एक ऑटो जा टकराया, जिसमें सवार चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के मंगरोर गांव निवासी परिवार के सात सदस्य घायल हो गए। हादसे में तीन माह की मासूम ऋचा की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल सदस्यों को गंभीर हालत में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर, वाराणसी रेफर किया गया।

मासूम की मौत, पूरा परिवार घायल

मृतक मासूम की पहचान ऋचा, पुत्री विकास (निवासी मंगरोर) के रूप में हुई। घायलों में विकास की पत्नी बेबी (36 वर्ष), बेटा आनंद (6 वर्ष), बेटी वैशाली (14 वर्ष), रिश्तेदार मोहित प्रसाद (40 वर्ष), शशि (45 वर्ष) और संजय (41 वर्ष) शामिल हैं। पहले सभी को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, रामनगर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

दाह संस्कार से लौटते समय हुआ हादसा

पुलिस जांच में सामने आया कि परिवार वाराणसी से दाह संस्कार कर लौट रहा था। कटेसर गांव के पास पहुंचते ही ऑटो चालक को झपकी आ गई और ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

अवैध पार्किंग बनी जानलेवा?

स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री क्षेत्र के आसपास बड़ी गाड़ियां अक्सर सड़क किनारे खड़ी रहती हैं। पुलिस की चेतावनी के बावजूद अवैध पार्किंग पर अंकुश नहीं लग रहा है। यही वजह है कि इस स्थान पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि तुरंत कार्रवाई कर हाईवे पर खड़ी भारी वाहनों की पार्किंग रोकी जाए।

पुलिस ने जब्त किए वाहन

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर और ऑटो दोनों को कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि लापरवाह वाहन चालकों और अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

ALSO READ – डिप्टी CM ब्रजेश पाठक 23 सितंबर को आएंगे चंदौली, दिनकर जयंती समारोह में होंगे शामिल


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *